वर्चुअली रैली मे जनता से जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

वर्चुअली रैली मे जनता से जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज हरिद्वार में वर्चुअली जनता से जुड़े। वे पहाड़ी टोपी में नजर आए। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग उत्तराखंड का विकास नहीं देख सकते हैं। वे आम जनता के संसाधनों को लूट रही है। इससे पहले कार्यकर्त्ताओं और स्थानीय निवासियों ने भारत माता की जय और हर-हर मोदी, घर-घर मोदी के नारों के साथ उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत धर्मनगरी हरिद्वार के गौरव की बात कर शुरू की। इसके साथ ही उन्होंने बिपिन रावत समेत सभी शहीद वीरों को नमन किया। प्रधानमंत्री ने ये भी कहा, अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड का निर्माण किया।

उत्तराखंड भाजपा प्रधानमंत्री की वर्चुअली रैली से गदगद है। प्रदेश भाजपा इस वर्चुअल रैली में एक लाख से ज्यादा जुड़ने का दावा कर रही है।

Latest News उत्तराखण्ड