रुद्रप्रयाग। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का केदारनाथ दौरे को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया गया है, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ दर्शन के बाद बद्रीनाथ में दर्शन करेंगे।
रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित श्री केदारनाथ धाम भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार 21 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री सुबह 7:55 पर केदारनाथ हैलीपैड़ पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री 8ः30 बजे से 9 बजे तक बाबा केदार के दर्शन व पूजा-अर्चना करेंगे।
इसके पश्चात् उनके द्वारा केदारनाथ रोप वे प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी आदिगुरू शंकराचार्य की समाधि के दर्शन करेंगे। इसके साथ ही धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे, जिसके बाद 10ः30 बजे बद्रीनाथ के लिए प्रस्थान करेंगे।
11 बजकर 25 मिनट पर बद्रीनाथ हेलीपेड पहुंचेंगे।
11.30 बजे बद्रीनाथ मन्दिर में पूजा अर्चना करेगे।
12.05 बजे साकेत चौक के पास मास्टर प्लान के तहत हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे, इसके साथ ही
12.30 बजे माणा गांव में लोगो को भी सम्बोधित करेगे।
दो बजे रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेगे। व अन्य निर्माण कार्यो को देखेगे। प्रधानमंत्री मोदी रात्रि विश्राम बद्रीनाथ में ही करेंगे। 22 अक्टूबर सुबह 7.15 पर होटल से कार द्वारा हेलीपैड पहुंचेंगे और 7.25 पर हेली से देहरादून के लिए रवाना होगें।