हल्द्वानी। सड़क किनारे हुए अवैध अतिक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। मंगलवार देर शाम प्रशासन और नगर निगम की टीम ने सिंधी चौराहे से सड़क किनारे हुए अवैध कब्जे को हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस दौरान अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त भी किया गया।
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम परितोष वर्मा, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, पीडब्ल्यूडी इंजीनियर अशोक चौधरी, बिजली विभाग की अगवाही में संबंधित विभागीय अधिकारियों ने मंगलवार रात देर शाम सिंधी चौराहे से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की।
गौरतलब है कि शहर की सड़कों के किनारे अतिक्रमण से जहां यातायात अवरूद्ध हो रहा है, जिससे शहर की छवि बिगड़ रही है। दुकानदारों ने सड़कों तक अतिक्रमण किया हुआ है। साथ ही ठेले-खोमचों से सड़के गलियों में तब्दील हो चुकी है। ऐसे में सड़क चौड़ीकरण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए नगर निगम प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की अपील की थी।