रायपुर व डोईवाला विधानसभा में विद्युत कटौती से जनता हलकान

रायपुर व डोईवाला विधानसभा में विद्युत कटौती से जनता हलकान

देहरादून। राज्य की अस्थाई राजधानी देहरादून की रायपुर विधानसभा व डोईवाला विधानसभान्तर्गत माजरी माफी, मोहकमपुर, नेहरूग्राम, नवादा, हरिपुर, बद्रीपुर आदि क्षेत्रों में घंटों-घंटों तक विद्युत कटौती से आम जनता परेशान है।
केशर जन कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट एनके गुसाईं ने कहा कि अघोषित विद्युत कटौती से जहां लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, वहीं विद्युत की अनुलब्धता के कारण पानी के ट्यूबवेल न चलने से लोगों को पानी भी नहीं मिल पाता है।
गुसाईं ने कहा कि हाल ही में सम्पन्न विधानसभा के चुनावों में लगभग सभी राजनीतिक दलों ने या तो कुछ लिमिट में फ्री बिजली देने की बात की या फिर सस्ती बिजली देने की बात कही।
दुर्भाग्य है कि जनता को उत्तराखंड में ही पैदा होने वाली बिजली महंगे दामों पर भी सुचारू रूप से नहीं मिल पा रही है। चुनाव बाद क्या होगा, बिजली किस रेट पर मिलती है। ये सब तो समय पर ही पता चलेगा, लेकिन चुनाव परिणाम तक की विद्युत कटौती की झेल जनता को झेलनी मुश्किल लग रही है।
केशर जन कल्याण समिति के अध्यक्ष ने ऊर्जा विभाग को चेतावनी दी है कि सप्ताह भर के अंदर विद्युत कटौती की समस्या का समाधान करे, अन्यथा की स्थिति में समिति स्थानीय जनता को साथ में लेकर ऑदोलन करने को विवश होगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी ऊर्जा निगम की होगी।

Latest News उत्तराखण्ड