ब्रेकिंग: राज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त 75 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

ब्रेकिंग: राज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त 75 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

 देहरादून। भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई की है। विजिलेंस ने राज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त को 75 हजार की घूस लेते गिरफ़्तार किया है।

जानकारी के अनुसार राजपुर रोड पर खुले एक रेस्टोरेंट के मालिक से GST के आरोपी अधिकारी लगातार रिश्वत की मांग कर रहा था। 06 महीने पहले खुले रेस्टोरेंट के मालिक से एक लाख रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी। आरोप हैं कि राज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त शशिकांत दुबे को आज (25 जून 2024) को रेस्टोरेंट मलिक ने जैसे ही उनके ऑफिस में 75 हज़ार रुपए दिए तभी पीछे से विजिलेंस की टीम ने दुबे को रंगेहाथ गिरफ़्तार कर लिया। शशिकांत दुबे 2015 बैच का पीसीएस अधिकारी है। गिरफ्तारी के बाद सतर्कता अधिष्ठान देहरादून टीम अभियुक्त के देहरादून आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल- अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ कर रही है।

विजिलेंस ने बीते कुछ दिनों में राज्य कर समेत लघु सिंचाई विभाग, वन विभाग, विद्युत विभाग एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के घूसखोर अधिकारी-कर्मचारियों को गिरफ़्तार किया है।

बताते चलें कि सीएम पुष्कर धामी ने साफ किया है कि विभागों में कमीशन मांगने वालों, जनहित के कार्यों में रिश्वत मांगने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा अपितु सीधी कार्रवाई की जाएगी। कर्मचारी छोटा हो या कोई बड़ा अफसर, किसी को भी भ्रष्टाचार की छूट नहीं दी जाएगी। सभी सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को पूरी ईमानदारी और पारदर्शी तरीके से काम करना होगा।

भ्रष्टाचार की रोकथाम को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देशों पर टोल फ्री 1064 नंबर भी जारी किया गया है। इस मुहिम के तहत यदि किसी भी सरकारी विभाग में कोई कर्मचारी, अधिकारी आम जनता से किसी भी तरह की रिश्वत मांगता है तो 1064 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर शिकायत की जा सकती है। शिकायत करने वाले का नाम एवं नंबर गुप्त रखा जाएगा। भ्रष्टाचार की शिकायत पर बेहद सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जांच एजेंसियों को खुली छूट दी गई है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड