देहरादून। बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून मुख्यमंत्री निवास में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य समन्वयक एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि एवं पूर्व राज्य मंत्री अजय सिंह ने शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने जनहित से जुड़े कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया।
मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने शहर में घटती हरियाली को लेकर चिंता जताई। उन्होंने धामी से हाउसिंग-व्यावसायिक प्रोजेक्ट में ग्रीन एरिया अनिवार्य करने का सुझाव दिया। शहरभर में हरियाली बढ़ाने के लिए काम करने की मांग की। मुख्यमंत्री धामी ने भी सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया है।