देहरादून। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में बादल फटने से आई त्रासदी पर दुख और संवेदना प्रकट की है। उन्होंने इस प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने के लिए ईश्वर से कामना की है।
उन्होंने सभी सुरक्षित स्थानीय कार्यकर्ताओं से राहत बचाव कार्यों में सहयोग का आग्रह किया है। विशेषकर प्रभावितों को भोजन, पानी, स्वास्थ्य और आश्रय स्थल उपलब्ध कराने में।
अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा, धराली क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुःखद एवं व्यथित करने वाला है। प्रदेश सरकार वहां राहत एवं बचाव कार्यों युद्ध स्तर पर चला रही है। सेना , SDRF, NDRF, जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित टीमें वहां प्रभावितों को बचाने में लगी है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आपदा प्रबंधन से संबंधित सभी आधुनिक मशीनरी को वहां पहुंचाया जा रहा है। पीएम श्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री श्री अमित शाह राहत कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और लगातार जानकारी ले रहे हैं।
उन्होंने बताया, पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं से जानकारी लेकर, उन्होंने राहत बचाव अभियान में शासन प्रशासन के सहयोग का आग्रह किया है। आपदा में फंसे स्थानीय लोगों और बाहर आए पर्यटकों को भोजन, पानी और आश्रय स्थलों की सुविधा दिलाने में कार्यकर्ताओं द्वारा पहले से मदद की जा रही है।
उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा, किसी की जिंदगी का कोई विकल्प नहीं है, लेकिन पीड़ित परिजनों की हर संभव मदद की जाएगी। जो लोग घायल हैं उन्हें उपचार की समुचित व्यवस्था की गई है। इस कठिन घड़ी में हमारी सरकार और संगठन पूरी तरह से प्रभावित जनों को सुरक्षित रखने लिए साथ खड़ा है।