राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट को पेट्रोलियम मंत्रालय से संबंधित परामर्श समिति का सदस्य मनोनीत किया

राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट को पेट्रोलियम मंत्रालय से संबंधित परामर्श समिति का सदस्य मनोनीत किया

देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट को पेट्रोलियम मंत्रालय से संबंधित परामर्श समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है।

प्रदेश मीडिया प्रभारी  मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया, भारत सरकार द्वारा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के कामकाज को लेकर परामर्श समिति का गठन किया गया है । राज्यवासियों के लिए गर्व की बात है कि प्रदेश अध्यक्ष को बतौर सदस्य भूमिका निर्वहन का अवसर प्राप्त हुआ है। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री श्री हरदीप पुरी की अध्यक्षता में गठित हुई इस कमेटी में विभाग के राज्य मंत्री समेत लोकसभा एवं राज्यसभा सांसदों को स्थान दिया गया है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि देश की आर्थिकी से जुड़े इस महत्वपूर्ण मंत्रालय को कार्ययोजना को लेकर श्री भट्ट के अहम सुझाव प्राप्त होंगे। चूंकि देहरादून में भी मंत्रालय से संबंधित ओएनजीसी एवं आई आई पी जैसे बड़े संस्थान कार्यरत हैं। लिहाजा उनका इस उच्च स्तरीय कमेटी में होना, स्थानीय विकास में इन संस्थानों की भूमिका के लिए वृद्धिकारक होगा।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड