देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण जिस तेजी से फैल रहा है और जिस तरह से डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं उसने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 2915 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। जबकि तीन की मौत हो गई है और 1335 कोरोना मरीज स्वास्थ्य हुए हैं। प्रदेश में कुल 8018 एक्टिव केस है।
स्वास्थ्य विभाग बुलेटिन के अनुसार देहरादून में आज सबसे ज्यादा 1361 मामले सामने आए हैं, जबकि हरिद्वार में 374, नैनीताल में 424, पौड़ी गढ़वाल में 131, टिहरी में 63, चमोली में 27, रुद्रप्रयाग में 9, चंपावत में 119, पिथौरागढ़ में 70, उधम सिंह नगर में 217, उत्तरकाशी में 1, अल्मोड़ा में 85 और बागेश्वर में 34 मामले सामने आए हैं।