चारधाम यात्रा के लिए आज 21 फरवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू, सरकार ने जारी किए टोल फ्री नंबर

चारधाम यात्रा के लिए आज 21 फरवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू, सरकार ने जारी किए टोल फ्री नंबर

देहरादून। विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा की तैयारी कर रहे श्रद्धालुओं  के लिए खुशखबरी है। इस साल 22 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के लिए आज 21 फरवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। अब सभी यात्रियों को सिर्फ अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और सिर्फ रजिस्ट्रेशन के माध्यम से ही आप आसानी से और बिना किसी रोक-टोक अपनी यात्रा कर पाएंगे। सरकार ने इसके लिए टोल फ्री नंबर, ईमेल आईडी, ऐप और व्हाट्सएप नंबर भी जारी किए हैं।

चारधाम यात्रा 2023 रजिस्ट्रेशन 21 फरवरी से।
रजिस्ट्रेशन के चार विकल्प :
1- वेबसाइट registrationandtourist care.uk.gov.in
2- व्हाट्सएप नम्बर 8394833833
3- टोल फ्री नम्बर 01351364
4- मोबाइल एप touristcare uttrakhand

श्री केदारनाथ एवं श्री बद्रीनाथ धाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 21 फरवरी से प्रारम्भ होंगे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड