राहत: 20 जून से उत्तराखंड समेत अन्य कई राज्यों में होगी मानसून की बारिश

राहत: 20 जून से उत्तराखंड समेत अन्य कई राज्यों में होगी मानसून की बारिश

नईदिल्ली। उत्तर भारत के विभिन्न शहरों में अभी भी भीषण गर्मी का कहर जारी है। देखा जाए तो पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली समेत अन्य कई राज्यों में गर्म हवा व लू चल रही है, जिसके चलते लोगों का बुरा हाल है। ऐसे में लोगों को मानसून का बारिश का बेसब्री से इंतजार है। मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक उत्तराखंड व दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में 20 जून से मानसून की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि 18 से 20 जून के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गरज बिजली और तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक अगले 3-4 दिनों के दौरान महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, बिहार और बंगाल की खाड़ी की ओर दक्षिण-पश्चिम मानसून आगे बढ़ रहा है। अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ व्यापक रूप से हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। साथ ही इन दिनों गुजरात राज्य, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में गरज के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक 18-19 जून के दौरान उत्तर प्रदेश के कई अधिकांश हिस्सों में गंभीर लू चलने की संभावना जताई गई है। आज पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और बिहार के अलग हिस्सों में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान में लू की स्थिति रहने की संभावना है। 18.19 जून के दौरान ओडिशा में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड