* डेंगू से बचाव तथा रोकथाम हेतु जनभागीदारी जरूरी: डॉ0 मनोज कुमार शर्मा
देहरादून। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग देहरादून द्वारा विभिन्न जागयकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज कुमार शर्मा की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय समन्वय हेतु बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में शिक्षा विभाग, समेकित बाल विकास परियोजना, नगर निगम देहरादून सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय द्वारा सभी रेखीय विभागों को अवगत कराया गया कि डेंगू की रोकथाम हेतु वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डेंगू रोकथाम अभियान जन सहभागिता से ही सफल हो सकता है। इस हेतु सभी विभागों को समुदाय से जुड़ कर जागरूकता अभियान में जुटना होगा जिससे अधिक से अधि जनभागीदारी को सुनिश्चित किया जा सके।
राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून में कार्यशाला का आयोजन कर छात्र-छात्राओं तथा स्टाफ को डेंगू रोकथाम हेतु महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ0 सी0एस0 रावत द्वारा संस्थान निदेशक से अनुरोध किया गया कि संस्थान के कार्यालय परिसर तथा छात्रावास परिसर में साफ-साफाई अभियान चलाकर डेंगू रोकथाम में सहभागिता करें।
देहरादून के शहरी क्षेत्र तथा ऋषिकेश में विभिन्न वार्डों में आशा कार्यकत्रियों, आशा फैसिलिटेटर तथा डेंगू वॉलेंटियर द्वारा सघन सर्वेक्षण के साथ-साथ जागरूकता अभियान चलाया गया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र के बंजारावाला स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय बंजारावाला में नुक्कड़ नाटक का मंचन कर डेंगू से बचाव तथा रोकथाम के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही विद्यालय के स्टाफ तथा विद्यार्थियों को डेंगू रोकथाम हेतु शपथ भी दिलायी गयी।