भारी वर्षा के चलते प्रदेशभर में 166 सड़कें अवरुद्ध, बाधित सड़कों को खोलने के निर्देश

भारी वर्षा के चलते प्रदेशभर में 166 सड़कें अवरुद्ध, बाधित सड़कों को खोलने के निर्देश

देहरादून। उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण प्रदेशभर में कई सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे आवागमन में कठिनाई आ रही है। प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को अपने कैंप कार्यालय में यूआरआरडीए के अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के अंतर्गत बरसात से बाधित सड़कों की समीक्षा की।

बैठक में मंत्री जोशी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बरसात के कारण अवरुद्ध हुई सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर युद्धस्तर पर खोला जाए। ग्राम्य विकास मंत्री जोशी ने दूरभाष के माध्यम से मुख्य सचिव से दूरभाष के माध्यम से वार्ता कर बरसात में क्षतिग्रस्त और बह चुके पुलों के शीघ्र पुनर्निर्माण के लिए ठोस कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।

मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि इन पुलों के पुनर्निर्माण में तेजी लाई जाए ताकि ग्रामीणों को आवागमन की कठिनाइयों से शीघ्र निजात मिल सके। बैठक में अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि प्रदेश में लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते फिलहाल प्रदेशभर में कुल 166 सड़कें अवरुद्ध हैं, जिनमें गढ़वाल मंडल की 142 एवं कुमाऊं मंडल की 24 सड़कें शामिल हैं।

बरसात के कारण प्रदेश में अब तक कुल सात पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनमें से दो पुल पूरी तरह बह गए हैं। कुमाऊं क्षेत्र के पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला स्थित सोबला उमचिया में एक पुल और गढ़वाल क्षेत्र के जनपद रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक में खोली रणधार-बधाणीताल से खोड बक्सीर-छेनागड़ मोटर मार्ग का एक पुल बह गया है।अधिकारियों ने बताया कि सड़कों और पुलों की बहाली कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। गढ़वाल क्षेत्र में 91 और कुमाऊं क्षेत्र में 13 जेसीबी मशीनों को अवरुद्ध मार्गों को खोलने के कार्यों में लगाया गया है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड