दुखद खबर: आग की चपेट में आकर 4 वनकर्मियों की मौत

दुखद खबर: आग की चपेट में आकर 4 वनकर्मियों की मौत

अल्मोड़ा। बिनसर वन रेंज में आग बुझाते समय वन कर्मियों का एक दल आग का जायजा ले रहा था। इसी बीच एक तेज हवा के झौंके से आग भड़क गई और आग ने सभी लोगों को चारों ओर से घेर लिया। आग की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य बुरी तरह झुलस गए।

घटना करीब 3:30 बजे की बताई जा रही है। आनन फानन में घायलों को बेस हॉस्पिटल लाया गया। डॉक्टरों का कहना है 3 लोग लोग कम जले हैं जबकि 1 व्यक्ति 80 प्रतिशत जल चुका है। मृतकों की शिनाख्त 21 वर्षीय करन आर्या, 35 वर्षीय दीवान राम, 56 वर्षीय त्रिलोक मेहता और 52 वर्षीय पूरन मेहरा के रूप में हुई है। घायलों में 44 वर्षीय कुंदन नेगी, 44 वर्षीय कैलाश भट्ट, 38 वर्षीय भगत सिंह भोज और 21 वर्षीय कृष्ण कुमार शामिल हैं।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड