दुखद खबर: 22 सदस्यों वाले एक ट्रैकिंग दल के खराब मौसम में भटकने से चार सदस्यों की मौत

दुखद खबर: 22 सदस्यों वाले एक ट्रैकिंग दल के खराब मौसम में भटकने से चार सदस्यों की मौत

उत्तरकाशी। ट्रैकिंग पर गये 22 सदस्यों वाले एक ट्रैकिंग दल के खराब मौसम में भटकने से चार सदस्यों के मृत्यू हो गयी जबकि बाकी सदस्यो के उच्च हिमालयी ट्रेक रुट में फंसने की सूचना है। हादसे की सूचना के बाद रेस्क्यू दल मौके की और रवाना हो गया है।

ट्रैकिंग दल को आगामी 7 जून तक वापस लौटना था। गत दिन अंतिम शिविर से सहस्त्रताल पहुंचने के दौरान मौसम खराब होने से यह दल रास्ता भटक गया। सम्बन्धित ट्रैकिंग ऐजेंसी ने खोजबीन करने पर इस दल के चार सदस्यों की मृत्यु होने की सूचना देते हुए ट्रैक में फंसे अन्य 13 सदस्यों का शीघ्र रेस्क्यू किये जाने का अनुरोध किया है।

जिलाधिकारी ने बताया है कि सहस्त्रताल लगभग 4100-4400 मीटर की ऊचॉई पर है और घटना स्थल जनपद उत्तरकाशी एवं टिहरी जिले सीमा क्षेत्र में स्थित है। दल के शीघ्र रेस्क्यू किये जाने हेतु दोनों तरफ उत्तरकाशी एवं घनसाली टिहरी से उच्च हिमालय रेस्क्यू टीम भेजते हुये तत्काल रेस्क्यू किया जाना आवश्यक है।
एसडीआरएफ और वन विभाग की स्थानीय टीमों को भी घटना स्थल हेतु रेस्क्यू टीम भेजने को कहा गया है। ट्रैकिंग एसोसिएशन द्वारा सिल्ला गाव से भी लोगों को मौके ओर भेजे जाने की सूचना दी गई है। इस बारे में टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र से भी वन विभाग का दल भेजे जाने हेतु अनुरोध किया गया है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड