दुखद खबर: रुद्रप्रयाग में निर्माणाधीन पुल का मलबा गिरने से कई मजदूर दबे, 6 मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया

दुखद खबर: रुद्रप्रयाग में निर्माणाधीन पुल का मलबा गिरने से कई मजदूर दबे, 6 मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया

रुद्रप्रयाग। आज सुबह जनपद रुद्रप्रयाग से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर नरकोटा के पास बन रहा बाईपास निर्माणाधीन पुल की  सैटरिंग पलटने से लगभग आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर घायल हो गये है।
बताया जा रहा है कि सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान में जुट गई, और 6 घायल लोगों को जिला अस्पताल पहूँचाया गया। जबकि अभी भी कई मजदूरों की सैटरिंग के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

बताते चलें कि मौसम विभाग ने अगले 5 दिन में तो भारी से बहुत भारी बारिश होने की रेड अलर्ट जारी किया है। प्रदेश मे हो रही भारी बारिश के चलते सभी व्यवस्थायें अस्त व्यस्त हो गईं हैं। पहाड़ों के कई जिलों में बारिश से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई जगह भूस्खलन व जलभराव की सूचना मिल रही है। पहाड़ों में कई जगह मलबा आने व सड़क कटाव से कई सड़क मार्ग बंद हो गए है।

दून विनर अपील करता है कि संवेदनशील क्षेत्रों में बड़े भूस्खलन, चट्टाने खिसकने का खतरा है। पहाड़ों पर अनावश्यक आवागमन करने से बचे।

 

Latest News उत्तराखण्ड