उत्तराखंड में भारी बरसात की चेतावनी के बाद गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के 6 जिलों के स्कूल कल बंद

उत्तराखंड में भारी बरसात की चेतावनी के बाद गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के 6 जिलों के स्कूल कल बंद

देहरादून। मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड में भारी बरसात की चेतावनी के बाद गढ़वाल मंडल और कुमाऊं मंडल के 6 जिलों में कल स्कूल बंद रहेंगे। 6 जनपद के जिलाधिकारियों ने  7 अक्टूबर को स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है।

मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 07 अक्टूबर शुक्रवार को गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के जनपद में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ कही-कही अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना के दृष्टिगत जिला अधिकारियों द्वारा 6 जिलों के पौड़ी, उत्तरकाशी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और अल्मोड़ा के समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड