* धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र में जिला पंचायत सरतली में दिया कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह रावत को समर्थन
* प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने पार्टी का अंग वस्त्र पहना कर किया स्वागत
* पंचायत चुनावों में कांग्रेस को मिल रहा अभूतपूर्व समर्थन: धस्माना
देहरादून। जिला टिहरी गढ़वाल की धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को झटका देते हुए जिले के कद्दावर नेता महिपाल सिंह राणा ने भाजपा से त्यागपत्र देकर कांग्रेस का दामन थाम लिया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने अपने कैंप कार्यालय में महिपाल सिंह राणा को पार्टी का पटका पहना कर विधिवत रूप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। महिपाल सिंह राणा ने जिला पंचायत चुनावों के लिए धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र की सरतली जिला पंचायत वार्ड १४ से अपना नाम वापस ले कर कांग्रेस के समर्थित उम्मीदवार जोत सिंह रावत को समर्थन देने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज भाजपा में केवल धन बल के आधार पर पंचायत से लेकर लोक सभा तक के टिकट मिल रहे हैं और ऐसे में ईमानदार कार्यकर्ताओं अब भाजपा में कोई काम नहीं रह गया। उन्होंने कहा कि वे अब पूरी ताकत से कांग्रेस को जितने के लिए कार्य करेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि पूरे प्रदेश में पंचायत चुनावों में कांग्रेस पार्टी को।अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है और पार्टी त्रि स्तरीय पंचायत चुनावों में पूरे प्रदेश में जबरदस्त प्रदर्शन करने जा रही है। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी विजय गुसाईं, अमरेन्द्र सिंह बिष्ट, दर्शन नौटियाल, जोत सिंह रावत, संदीप सज्वाण उपस्थित थे।