आध्यात्मिक और प्राकृतिक ऊर्जा का संचार करता है शिवरात्रि पर्व : अनिता ममगाई

आध्यात्मिक और प्राकृतिक ऊर्जा का संचार करता है शिवरात्रि पर्व : अनिता ममगाई

* विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर महापौर ने कांवड़ियों को बांटा प्रसाद

ऋषिकेश। शनिवार को हजारों शिवभक्त शिवधाम नीलकंठ महादेव में जलाभिषेक के बाद अपने गंतव्यों की और रवाना हो गये। शिवरात्रि पर्व पर शहर में कुछ स्थानों पर कांवड़ियों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई थी जिनमें महापौर ने शिरकत करते हुए शिवभक्तों को खीर एवं भोजन प्रसाद वितरित किया।

इस दौरान सरकार की सुव्यवस्थित व्यवस्था से शिवभक्त बेहद खुश और संतुष्ट नजर आये। इस मौके पर शिवभक्तों की पावन यात्रा के लिए महापौर ने उन्हें शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि यह पर्व हमारी संस्कृति को और मजबूत बनाता है। शिवभक्त पूरी श्रद्धा के साथ भगवान शिव की उपासना करते हैं। इस पर्व का अलग महत्व है। माना जाता है कि इस दिन शरीर में आध्यात्मिक और प्राकृतिक ऊर्जा का विशेष लाभकारी प्रवाह होता है। उन्होंने प्रार्थना की, कि भगवान शंकर सभी के जीवन में खुशहाली लाएं। इस दौरान संजीव चौहान, पार्षद विपिन पंत, कैलाश सेमवाल, विकास सेमवाल, गौरव कैन्थोला,दीपक रतूड़ी, शैलेन्द्र बिष्ट, बंशी रावत, गज्जू रावत, गज्जू भंडारी, हेमंत कुड़ियाल, राज कोठारी, राम विनोद सक्सेना, मुकेश कुमार, दुर्गेश कुमार, चुन्नू लाल गुप्ता, धन राज आदि मोजूद रहे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड