500 साल के बाद अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद विराजे श्री प्रभु राम, जगह-जगह निकाली शोभायात्रा

500 साल के बाद अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद विराजे श्री प्रभु राम, जगह-जगह निकाली शोभायात्रा

देहरादून। देशवासियों का 500 साल पुराना इंतजार खत्म हो गया है। अयोध्या में रामलला नए मंदिर में विराजमान हो चुके हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने श्रीरामजन्मभूमि गर्भगृह के भीतर रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की।

इस दौरान उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत मंदिर के पुजारी मौजूद रहे। मंत्रोच्चारण और विधि-विधान के साथ शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद राम लला की पहली झलक सामने आई है। रामलला की आंखों में मासूमियत, होठों पर मुस्कान, चेहरे पर गजब का तेज दिखाई दे रहा है।

वहीं आज अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के इस ऐतिहासिक पल का हर कोई साक्षी बना। इस अविस्मरणीय अवसर को अनुभूत करने के लिए देवभूमि भी आतुर रही। हो भी क्यों ना, अपने रामलला को उनके अपने घर में देखने का स्वप्न आज सच हो गया है।आज प्रभु राम अपने दिव्य और भव्य घर में विराजे हैं। इस उपलक्ष्य में जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया। शोभायात्रा निकाली गई। मंदिरों में भजन कीर्तन हुए।

 

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड