राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ शनिवार को देहरादून आईएसबीटी में देगा धरना

राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ शनिवार को देहरादून आईएसबीटी में देगा धरना

देहरादून। दस वर्ष से अधिक समय से विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा, दैनिक वेतनभोगी और अंशकालिक कर्मचारियों को हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार नियमितिकरण और शासन से होने वाले जीओ राज्य सरकार के कर्मचारियों के साथ-साथ निगमों/स्थानीय निकायों/परिषदों में लागू करने की मांग को लेकर राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ उत्तराखंड कल तीनों मंडलों में टनकपुर, हल्द्वानी और देहरादून आईएसबीटी में धरना देगा।

राज्य निगम कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गोसाईं और सचिव बीएस रावत ने कहा कि महासंघ ने सरकार को 17 अगस्त को तीनों मंडलों में टनकपुर, हल्द्वानी और देहरादून आईएसबीटी पर धरने और 3 सितंबर को शहीद स्थल देहरादून से सचिवालय कूच का नोटिस दिया है।

उन्होंने कहा कि यदि 3 सितंबर से पहले दस वर्ष से अधिक समय से विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा, दैनिक वेतनभोगी और अंशकालिक कर्मचारियों को हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार नियमितिकरण और शासन से होने वाले जीओ राज्य सरकार के कर्मचारियों के साथ-साथ निगमों/स्थानीय निकायों/परिषदों में एक साथ लागू करने की मांग पूरी नहीं होती तो 3 सितंबर को रैली के बाद रैली स्थल से अगले आंदोलन की घोषणा, जिसमें कार्य बहिष्कार और चक्काजाम आदि का निर्णय लिया जा सकता है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड