देहरादून। भाजपा ने कांग्रेस पर राष्ट्र सुरक्षा को लेकर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने पहलगाम मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं की बयानजियों पर आक्रोश व्यक्त करते हुए इन्हें देश सेना के मनोबल पर हमला करार दिया है। उनके कार्रवाई में साथ होने की बात करने के साथ सेना एवं देशवासियों को नीचा दिखाने वाले बयान देना, लगभग पाकिस्तान जैसा है जो शांति की बात भी कहता है और आतंकवाद को शह भी देता है।
उन्होंने राहुल गांधी समेत तमाम कांग्रेस आलाकमान से सवाल किया कि उनके यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय राफ़ाल विमान की आकृति पर नींबू मिर्च टांग कर, क्या सेना को शर्मिंदा करना चाहते हैं? वहीं इससे पहले, उनके पंजाब के पूर्व सीएम चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर पुनः सबूत मांगे, कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया तो युद्ध जरूरी नहीं मानते और स्वयं में झांकने की जरूरत बताते हैं, किसी को लगता है आतंकियों को धर्म पूछने की फुरसत नहीं तो कोई खुफिया कमियां ढूंढने में जुटे हैं। एक के बाद एक ये सारे बयान तब आ रही हैं जब खड़गे और राहुल गांधी सर्वदलीय मीटिंग में सरकार का पूरा साथ देने की घोषणा कर चुके हैं। लिहाजा कांग्रेस कन्फ्यूज्ड हो सकती है लेकिन जनता बखूबी समझ रही है कि कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा के इस गंभीर मसले पर भी दोगली राजनीति कर रही है।
भाजपा ने सीधे सीधे आरोप लगाया है कि कांग्रेस सेना और देशवासियों का मनोबल गिराने की दृष्टि से ये सारी बयानबाजी कर रही है। पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान लगातार सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है।
वहीं कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेता भारतीय सेना को निशाना बनाकर बयान दे रहे हैं। उनकी ये कोशिश पाकिस्तान की आतंकवाद के समर्थन को लेकर अपनाई जा रही चाल से पूरी तरह मेल खाती है। क्योंकि एक ओर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के नेता कहते हैं कि हम सरकार के साथ हैं लेकिन दूसरी ओर कांग्रेस के नेता देश के खिलाफ बयान दे रहे हैं। यह कुछ वैसा ही है जैसा पाकिस्तान करता है। पाकिस्तान एक ओर आतंकवाद का समर्थन न करने की बात कहता है लेकिन दूसरी ओर आतंकवाद को पनाह भी देता है। देश की जनता दुश्मनों से बदला लेने वाले उनके मुखोटे और उसके पीछे की असल मंशा को अच्छी तरह पहचान रही है। जिसके लिए वह कभी कांग्रेस और इंडी गठबंधन को माफ नहीं करने वाली है।