वन दरोगा भर्ती प्रकरण में एसटीएफ ने हरिद्वार निवासी सचिन कुमार को किया गिरफ्तार

वन दरोगा भर्ती प्रकरण में एसटीएफ ने हरिद्वार निवासी सचिन कुमार को किया गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा स्तानक स्तरीय वन दरोगा भर्ती घपले मामले में एसटीएफ ने सचिन कुमार निवासी तेलीवाला शिवदासपुर हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी को कोर्ट में पेशी होने के बाद जेल भेज दिया गया है। एसटीएफ के मुताबिक स्नातक स्तरीय परीक्षा की जांच के दौरान 2021 में हुई वन दरोगा भर्ती में घपले का मामला सामने आया, वहीं इसकी ऑनलाइन परीक्षा कराई गई थी, जिसमें जांच में पता चला कि अभ्यर्थियों का समान परीक्षा लॉग है। इस पर एसटीएफ की ओर से साइबर थाने में आईटी ऐक्ट में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। लेकिन, बाद में विधिक राय ली गई तो पता चला कि इस केस में आईटी ऐक्ट में कार्रवाई नहीं हो सकती। जिसके बाद इस मुकदमे को रायपुर थाने में ट्रांसफर कर दिया गया।

इस मामले में नौ आरोपी नामजद हैं, जिसमें सचिन कुमार निवासी तेलीवाला शिवदासपुर हरिद्वार भी शामिल था। वह हरिद्वार में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियां कराता था। एसटीएफ को आरोपी ने बताया कि उसे केवल इतना पता था कि कौन अभ्यर्थी कहां बैठा था। यही जानकारी उसने दलालों को दी थी। परीक्षा केंद्र पर भी वह नकल कराते वक्त मौजूद था। इसके लिए उसे मोटी रकम मिली थी। आरोपी किससे संपर्क में था, एसआईटी इस की जानकारी जुटा रही है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड