पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने केंद्रपाल निवासी धामपुर को किया गिरफ्तार

पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने केंद्रपाल निवासी धामपुर को किया गिरफ्तार

देहरादून।  उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में एसटीएफ की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में एसटीएफ ने गहन पूछताछ के बाद केंद्रपाल निवासी धामपुर को गिरफ्तार किया है। अब तक 24 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश का नकल माफिया का गठजोड़ कराने वाले एसटीएफ की रडार पर है। इसी कड़ी में केंद्रपाल को गहन पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है।  केंद्रपाल का उत्तराखंड के सरकारी नौकरियों के सौदागरों का कनेक्शन हाकम सिंह, चंदन मनराल, जगदीश गोस्वामी,ललित से गहरे संबंध थे। रिपोर्टस की माने तो केंद्रपाल अपने विभिन्न संपर्क के माध्यम से डील करता था और इसकी व्यवस्था, मोटी रकम लेकर की जाती थी।
माना जा रहा है कि एसटीएफ को पूछताछ में कई और सुराग हाथ लगे है। जिसके जरिए अब एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश के अन्य नकल माफिया की तह तक जल्दी पहुंचने और पूरे गैंग की अंतिम कड़ी का पर्दाफाश शीघ्र होने की उम्मीद जताई है।फिलहाल एसटीएफ के ताबड़तोड़ कार्रवाई से पेपर लीक मामले में शामिल लोगों में दहशत बनी हुई है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड