एसटीएफ ने लाखों की ड्रग्स बरामद कर दो को किया गिरफ्तार

एसटीएफ ने लाखों की ड्रग्स बरामद कर दो को किया गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग जिलों से दो तस्करों को गिरफ्तार कर लगभग 86 लाख रुपये की ड्रग्स बरामद की है। पकड़े गए दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।
देहरादून में 278 ग्राम हेरोइन बरामद

पहले मामले में एएनटीएफ देहरादून टीम और थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने जोगीवाला बैरियर पर संयुक्त चेकिंग के दौरान एक तस्कर को दबोचा। आरोपी की पहचान आसिफ कुरैशी (23) पुत्र रईस कुरैशी, निवासी मोहल्ला कस्सावान, थाना फरीदपुर, जिला बरेली के रूप में हुई है। उसके कब्जे से 278 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 84 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी हेरोइन बरेली से खरीदकर देहरादून में बेचने आया था। इस सफलता पर पुलिस मुख्यालय ने संयुक्त टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

दूसरे मामले में एएनटीएफ कुमाऊं टीम और टनकपुर पुलिस ने संयुक्त चेकिंग में ककराली गेट टनकपुर से एक तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम दीपक कुमार (35) पुत्र धर्मेंद्र शर्मा, निवासी वार्ड नंबर 03, नवाबगंज, आदर्श नगर, जिला बरेली है। उसके कब्जे से 1 किलो 208 ग्राम चरस बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपये है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह चरस खेतीखान के दादू नामक व्यक्ति से खरीदकर मैदानी जिलों में बेचने के लिए लाया था।

एसटीएफ की जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी बरेली के बड़े ड्रग्स तस्करों से जुड़े हैं और प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ड्रग्स की सप्लाई करते थे। एसटीएफ अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है।

इस अभियान में एएनटीएफ देहरादून, एएनटीएफ कुमाऊं, थाना नेहरू कॉलोनी और टनकपुर पुलिस की संयुक्त टीमों ने भागीदारी निभाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि नशे के खिलाफ मुख्यमंत्री के “ड्रग फ्री देवभूमि” अभियान के तहत लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड