देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। पांच साल से हरिद्वार जनपद से फरार एक लाख का ईनामी राजूदास निवासी चंपारन बिहार गिरफ्तार किया हैं। एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 2018 में रानीपुर मोड हरिद्वार के पास इस गिरोह ने प्राइम एप्पल शोरूम से लाखों के मोबाइल, लैपटॉप, आईपैड चोरी की घटना को अंजाम दिया था। यह गैंग घोड़ासन गैंग और चादर गैंग के नाम से जाना जाता है।
महाराष्ट्र के शिरडी से सरगना राजू दास को गिरफ्तार किया है। जो शिरडी जिले में इस घटना को दोबारा से अंजाम देने की फिराक में थे। यह गैंग विभिन्न शहरों में अपना गिरोह में जाते हैं और ब्रांडेड मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की कंपनी के शोरूम की रेकी करते हैं। उसके बाद शोरूम के बाहर चादर लगाकर गिरोह के सदस्य खड़े होते हैं और चादर की आड़ में शोरूम का शटर उठाकर वहां पर चोरी कर ली जाती है।