उत्तराखंड में आज तड़के भूकंप के तेज झटके

उत्तराखंड में आज तड़के भूकंप के तेज झटके

 पिथौरागढ़। उत्तराखंड में शनिवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। पिथौरागढ़ जिले में सुबह करीब 4 बजे आया भूकंप का झटका इतनी तीव्रता से था कि लोग ठंड के बावजूद अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़ पड़े। लगभग 15 सेकंड के बाद जब भूकंप शांत हुआ तब लोगों ने राहत की सांस ली।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर ने बताया कि भूकंप का केंद्र नेपाल था और इसकी तीव्रता 4.8 रिक्टर स्केल मापी गई। हालांकि, जिले में किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि चंपावत और आसपास के अन्य जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। एनसीएस के डाटा के मुताबिक भूकंप 10 मीटर की उथली गहराई पर आया। इसका केंद्र अक्षांश 29.17 और देशांतर 81.59 पर स्थित था।

फिलहाल भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान या हताहत को कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है हालांकि अधिकारियों की ओर से प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी की जा रही है। भूकंप से कितने लोग प्रभावित हुए हैं इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। नेपाल के अलावा भारत के उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह 4 बजे राज्य के पिथौरागढ़ जिले में 4.8 की तीव्रता वाला भूकंप का झटका महसूस किया गया। लोगों ने करीब 15 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए। पिथौरागढ़ के अलावा राज्य के बागेश्वर में भी भूकंप के झटके महसूस किए जाने की सूचना मिली है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड