टिहरी: तीन बच्चों को मारने वाला गुलदार को वन विभाग के शूटरों ने किया ढेर

टिहरी: तीन बच्चों को मारने वाला गुलदार को वन विभाग के शूटरों ने किया ढेर

टिहरी। उत्तराखंड के टिहरी जिले के घनसाली-भिलांगना ब्लॉक के हिंदाव क्षेत्र में तीन मासूमों को अपना शिकार बनाने वाले आदमखोर गुलदार को वन विभाग की टीम ने मंगलवार देर रात मार गिराया। यह गुलदार पिछले एक माह से विभागीय शूटरों के लिए सिरदर्द बना हुआ था। टीम ने उसे भोड़गांव गदेरे के पास ढेर किया।

बता दें कि इस आदमखोर गुलदार ने 22 जुलाई, 29 सितंबर, और 19 अक्टूबर को हिंदाव क्षेत्र में तीन मासूमों को अपना निवाला बना लिया था, जिसके कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल था। आदमीखोर गुलदार को मारने के आदेश के बाद वन विभाग ने शूटरों की एक टीम को क्षेत्र में तैनात किया था, जिसके बाद यह सफलता मिली।

डीएफओ पुनीत तोमर ने बताया कि गुलदार के मारे जाने के बावजूद क्षेत्र के ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। अभी भी गांव में विभाग की छह सदस्यीय टीम लगातार गश्त करती रहेगी।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड