केंद्र सरकार द्वारा पारित बजट निराशाजनक, महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी का बढ़ना तय: यशपाल आर्य

केंद्र सरकार द्वारा पारित बजट निराशाजनक, महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी का बढ़ना तय: यशपाल आर्य

देहरादून। उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा शिक्षा बजट घटाकर 2.64% से 2.5 % करना एवं स्वास्थ्य बजट घटाकर 2.2 % से 1.98 % करना दुर्भाग्यपूर्ण है। यशपाल आर्य ने कहा कि बजट में बढ़ती बेरोजगारी, किसानों की दुर्दशा, मंहगाई, और छोटे मझोले उद्योगों के अस्तित्व पर संकट के लिए कुछ भी नहीं है।

उन्होंने कहा कि कृषि, पब्लिक हेल्थ, शिक्षा, मनरेगा, फूड सिक्यूरिटी व सामाजिक सरोकारों, जन कल्याण के बजट आवंटन पिछले वर्ष की तुलना में कम किए गए है, जो किसान, मजदूर, गरीबों, पिछड़ों, दलितों आदिवासियों के लिए खतरे की घंटी है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मध्यम वर्ग को शहद में लिपटी कड़वी गोलियों के अतिरिक्त कुछ नहीं है।
साथ ही उन्होंने कहा कि आयकर सुधार उसमें किये जाने की बात बजट में की जा रही है, जिस व्यवस्था में छूट देने के प्रावधान नहीं है। अमृत काल में उद्योगपतियों को ओर रियायतें लेकिन असंगठित क्षेत्र की उपेक्षा जारी है। वही उन्होंने कहा कि बजट-2023 से महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी का बढ़ना तय है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड