केंद्र का उतराखंड को सहयोग जगजाहिर, आपदा पर राजनीति न करे कांग्रेस: चौहान

केंद्र का उतराखंड को सहयोग जगजाहिर, आपदा पर राजनीति न करे कांग्रेस: चौहान

देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार और पीएम मोदी उतराखंड के प्रति कितने संवेदनशील है यह जगजाहिर है। जहाँ तक राज्य मे आपदा की बात है तो अब और इससे पहले भी पीएम से लेकर गृह मंत्री और अन्य वरिष्ठ नेता राज्य सरकार के साथ लगातार संपर्क मे रहे हैं। वहीं सीएम लगातार राहत कार्यों की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं और कांग्रेस विपक्षी धर्म का अनुपालन करने के बजाय महज आरोप प्रत्यारोप की राजनीति कर रही है।

कांग्रेस के सवाल पर पलटवार करते हुए चौहान ने कहा कि 2013 मे केदार आपदा इसका उदाहरण है कि सरकार को 24 घण्टे बाद आपदा की हकीकत का पता लग पाया। सरकार कितनी सजग और संवेदनशील थी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। आज आपदा के साथ प्रबंधन और कम समय मे रेस्पोंस से कार्य हो रहा है। धराली हो या थराली अथवा अन्य स्थानों पर कम समय मे बड़ा रेस्क्यू चला है। प्रभावितों को समय सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के साथ सभी सुविधाएं मुहैया कराने तथा जिन लोगो के आवास ध्वस्त हुए है या जन हानि हुई उनमे तत्काल मुआवजा दिया गया है। मुख्यमंत्री की आपदा राहत में पीड़ितों के मध्य सक्रियता, सामान्य मानदंडों से अधिक 5 लाख तत्काल मदद और सर्वाधिक पुनर्वास पैकेज की तैयारी से जनता संतुष्ट है।

चौहान ने कहा कि प्रभावितों के बेहतर पुनर्वास के लिए सीएम ने एक कमेटी का गठन किया है। जो अब तक का श्रेष्ठ राहत पैकेज मुहैया करायेगा। सामान्य शुरुआती मदद से बहुत आगे बढ़ते हुए, मुख्यमंत्री राहत कोष से 5-5 लाख की मदद पीड़ितों को दी गई है, स्वयं मुख्यमंत्री ने मौके पर आपदा प्रबंधन एजेंसियों, स्थानीय प्रशासन और विशेषज्ञों से मिलकर नुकसान का आकलन किया है, जिससे केंद्र को अवगत भी करा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि सोमवार को आपदा क्षति का जायजा लेने केंद्र की टीम भी पहुंच रही है और शीघ्र पीएम भी आपदा क्षेत्रों का निरीक्षण करने आयेंगे। प्रदेश की जनता पीएम मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों से पूरी तरह संतुष्ट है। लेकिन कांग्रेस पूर्व मे चले रेस्क्यू अभियान की भाँति इसे पचा नही पा रही है। कांग्रेस आपदा को अवसर के रूप मे देखती रही है और राहत पैकेज मे भ्रष्टाचार कांग्रेस के दौर मे देखा गया है। कांग्रेस के लिए आपदा प्रबन्धन, राहत, पुनर्वास की संवेदनशील, व्यवहारिक और वैज्ञानिक प्रक्रिया के कोई मायने नही हैं। जनता को सीएम धामी और पीएम मोदी पर भरोसा है तथा राहत कार्यों से संतुष्ट है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड