राष्ट्रीय खेलों में व्याप्त अव्यवस्था से हो रही राज्य की किरकिरी : दसौनी

राष्ट्रीय खेलों में व्याप्त अव्यवस्था से हो रही राज्य की किरकिरी : दसौनी

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने राष्ट्रीय खेलों में बदइंतजामी को लेकर धामी सरकार को आढ़े हाथों लिया है। दसौनी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी उत्तराखंड को मिलना राज्य के लिए अत्यंत गौरव की बात है, परंतु सरकारी इंतजामों की परतें खुलने से उत्तराखंड की छवि खराब होने के साथ-साथ सरकार की चारों ओर किरकिरी हो रही है।
गरिमा ने कहा कि अल्मोड़ा में योगासन प्रतियोगिता के लिए स्थानीय हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में बनाए पंडाल के साथ अन्य व्यवस्थाओं पर सवाल उठ रहे हैं।

गरिमा ने बताया कि योगासन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदित सेठ ने कहा है कि प्रतियोगिता के लिए बनाए गए पंडाल के अंदर का वातावरण खिलाड़ियों के लिए अनुकूल नहीं है, जिसमें काफी हद तक लापरवाही बरती गई है जिस कारण 15 से 20 खिलाड़ी बेहोश हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा । वहीं अल्मोड़ा में योगासन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के बेहोश होने के मामले पर दसौनी कहा कि राष्ट्रीय खेलों में चाक चौबंद व्यवस्था का ढोल पीट रही सरकार की लापरवाही से देवभूमि का सर देश के सामने नीचा हो रहा है।

दसोनी ने कहा कि खेल मंत्री को रंग बिरंगे ट्रैकसूट बदलने से फुर्सत नहीं है और प्रदेश के मुखिया को दूसरे प्रदेशों में जाकर प्रचार करने से। ऐसे में राष्ट्रीय खेलों में अव्यवस्था के चलते उत्तराखंड अपनी ब्रांडिंग का एक बड़ा मौका गवा रहा है जो की बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड