देहरादून। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे से विकास के रोडमैप को मार्गदर्शन मिलेगा। सदी के सर्वश्रेष्ठ राज्य की दिशा में अग्रसर उत्तराखंड के कदमों को नई रफ्तार मिलेगी।
चौहान ने कहा कि पीएम मोदी ने 2047 तक विकसित और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प देशवासियों के सामने रखा है। वर्ष 2050 उत्तराखंड राज्य स्थापना का स्वर्ण जयंती वर्ष होगा। ऐसे में आने वाले इन 25 वर्षों के लिए राज्य सरकार एक नया रोडमैप बना कर आगे बढ़ेगी। युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में महिलाएं, युवा समेत हर वर्ग मे उल्लास का माहौल है।
नकल माफियाओं की कमर तोड़ कर सीएम धामी युवा वर्ग मे लोकप्रिय हैं। युवाओं की मांग पर ही सीएम धामी ने सीबीआई जांच के साथ ही पेपर रद्द का निर्णय लिया। इससे युवाओं में एक अभूतपूर्व ऊर्जा, विश्वास और आग दिखाई दे रही है। युवाओं के सीएम धामी के प्रति दिखाए जा रहे इस उत्साह से साफ है कि वर्ष 2027 के चुनाव में उत्तराखंड में भाजपा पहले से भी अधिक बड़े बहुमत के साथ जीत दर्ज करेगी। सीएम धामी शानदार ऐतिहासिक हैट्रिक बनाने जा रहे हैं।


