विधानसभा सत्र का पहला दिन धरने के साथ हुआ शुरू, कांग्रेस ने कानून व्यवस्था और भर्ती घोटाले को बनाया मुद्दा

विधानसभा सत्र का पहला दिन धरने के साथ हुआ शुरू, कांग्रेस ने कानून व्यवस्था और भर्ती घोटाले को बनाया मुद्दा

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूड़ी भूषण एवं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से शिष्टाचार भेंट की। सीएम धामी ने सदन में पहुंचने पर पक्ष ओर विपक्ष सभी विधायकों से मुलाकात की।

उत्तराखंड विधानसभा सत्र शुरू होने के पहले दिन ही विपक्ष ने अपनी मांगो को लेकर विधानसभा भवन की सीढ़ियों पर धरना दिया। धरना देने वाले विधायकों में तिलक राज बेहड़, राजेंद्र भंडारी, मदन सिंह और भुवन कापड़ी बैठे। विधायकों के अनुसार सरकार विपक्ष के विधायकों की नहीं सुन रही है।

कांग्रेस ने किच्छा में कानून व्यवस्था को लेकर विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा कि किच्छा में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है। गुंडागर्दी से लोगों में खौफ का माहौल है। किसानों का शेषण हो रहा है। सरकार को इस पर एक्शन लेना चाहिए। वहीं कांग्रेसी के सभी विधायक विधानसभा की सीढ़ियों में बैठकर विरोध जता रहे हैं

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड