वन विभाग ने पेड़ों को जेसीबी की मदद से ज़मीन मे दबा रहे दो आरोपियों को धर दबोचा

वन विभाग ने पेड़ों को जेसीबी की मदद से ज़मीन मे दबा रहे दो आरोपियों को धर दबोचा

देहरादून। झाजरा रेंज में आम के प्रतिबंधित पेड़ों को जेसीबी की मदद से उखाड़कर ज़मीन मे दबा रहे दो लोगो को वन विभाग की टीम ने मौके पर पकड़ा है। इस दौरान तीन आरोपी मौके से फरार  हो गए।
देहरादून वन प्रभाग झाजरा रेंज के कंडोली गांव में मधवाल चौक के पास कुछ भूमाफिया अवैध प्लाटिंग के लिए आम के बगीचे को अवैध तरीके से नष्ट करने पर उतारू है। वन विभाग की टीम ने ठीक 2 महीने पहले भी इसी जगह से 20 आम के पेड़ों को अवैध रूप से कटने से बचाया था। और आज फिर यहां कुछ लोग जेसीबी की मदद से आम के प्रतिबंधित पेड़ों को उखाड़ कर जमीन में दबाने का काम कर रहे थे। इसी दौरान वन कर्मियों की नजर इन आरोपियों पर पड़ी। वन विभाग की टीम को आते देख मौके से तीन आरोपी भागने में कामयाब हो गए। जबकि मुख्य आरोपी राहुल गौड सहित दो आरोपियों को वन विभाग की टीम ने मौके से धर दबोचा।

देहरादून वन प्रभाग झाजरा रेंज की रेंजर दीक्षा भट्ट के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने मौके पर ही इस काम को अंजाम देने वाली जेसीबी और आरोपियों की एक स्विफ्ट कार को भी जप्त कर लिया। आम के फलदार वृक्षों को बिना अनुमति नष्ट करने का ये पूरा मामला अग्रिम कार्यवाही के लिए उद्यान विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड