देहरादून। राज्यपाल ने शनिवार को राजभवन में आयोजित समारोह में राज्य मुख्य सूचना आयुक्त और दो राज्य सूचना आयुक्तों को पद की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर राधा रतूड़ी ने राज्य की मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में शपथ ग्रहण की, जबकि कुशला नन्द और देवेन्द्र कुमार आर्य ने राज्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ ली।
राज्यपाल ने तीनों अधिकारियों को नई ज़िम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि वे सूचना के अधिकार को सशक्त बनाने की दिशा में प्रभावी भूमिका निभाएंगे।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, विधायक सविता कपूर, सूचना आयुक्त योगेश भट्ट, दिलीप सिंह कुंवर, डीजीपी दीपम सेठ, पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु सहित प्रशासनिक और पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।