देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बहुमत के साथ जीत हासिल की है। राज्य में बीजेपी को 48 सीटों पर जीत के साथ बहुमत मिला है तो वहीं सरकार बनाने का सपना देख रही कांग्रेस 18 सीटों पर सिमट गई है। जबकि 2 सीट पर बीएसपी दो सीटों पर निर्दलीय उमेश शर्मा व संजय डोभाल ने जीत हासिल की है। 7 विधानसभा ऐसी रही हैं जहां हार का अंतर 1 हजार से कम रहा है। सबसे हॉट सीट मानी जा रही श्रीनगर विधानसभा से कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को करीबी मुकाबले में 276 वोटों से हरा दिया। यही नहीं, उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के चेहरे पर लड़ रहे पुष्कर सिंह धामी कांग्रेस से हरीश रावत व आम आदमी पार्टी के अजय कोठियाल भी चुनाव हार गए हैं। प्रदेश की जनता ने तीनों मुख्यमंत्री चेहरों को नकार दिया है।