जी-20 समिट में सांध्य आरती के मिले कार्यक्रम पर मेयर ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जताया आभार

जी-20 समिट में सांध्य आरती के मिले कार्यक्रम पर मेयर ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जताया आभार

ऋषिकेश। जी-20 समिट में गंगा आरती के लिए ऋषिकेश को मिले कार्यक्रम पर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंंह धामी का आभार जताया।

गुरूवार को महापौर ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर योग नगरी ऋषिकेश में जून माह के अंतिम सप्ताह में जी-20 समिट के तहत सांध्य आरती के जरिए दुनिया के सबसे ताकतवर बीस देशों के डेलीगेट्स का साध्य आरती के माध्यम से आतिथ्य का सौभाग्य मिलने पर उनका आभार जताया। मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंट करने के उपरांत महापौर ने उन्हें अवगत कराया कि इससे समूची तीर्थ नगरी में बेहद उत्साह का माहौल है।

नगर निगम द्वारा इस अवसर को ऐतिहासिक रूप देने के लिए युद्व स्तर पर कार्य प्रराम्भ कर दिया गया है। आजादी के अमृतकाल में इस महा आयोजन में विदेशी मेहमानों के आतिथ्य का अवसर मिलना हम सबके लिए गौरव की बात है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भी महापौर को कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर अग्रिम शुभकामनाएं दी।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड