मौसम विभाग ने दी अगले 48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी, पहाड़ों में कई जगह मलबा आने व सड़क कटाव से कई सड़क मार्ग बंद (देखें वीडियो)

मौसम विभाग ने दी अगले 48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी, पहाड़ों में कई जगह मलबा आने व सड़क कटाव से कई सड़क मार्ग बंद (देखें वीडियो)

 

दून विनर/देहरादून। प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्तराखंड में बारिश का कहर पहाड़ों पर खूब बरस रहा है। जिसे देख मौसम विभाग ने पहाड़ों में अतिसंवेदनशील के चलते पहाड़ों में सावधानी व सतर्कता बरतने की अपील भी की है। प्रदेश मे हो रही भारी बारिश के चलते सभी व्यवस्थायें अस्त व्यस्त हो गईं हैं तो पहाड़ों के कई जिलों में बारिश से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई जगह भूस्खलन व जलभराव की सूचना मिल रही है। पहाड़ों में कई जगह मलबा आने व सड़क कटाव से कई सड़क मार्ग बंद है।

इस दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में बड़े भूस्खलन, चट्टाने खिसकने का खतरा है। पर्वतीय मार्गों पर अनावश्यक आवागमन करने से बचे। नदी-नालों में अचानक उफान आने की आशंका है।प्रदेश में शुक्रवार देर रात से पहाड़ों से लेकर मैदान तक हो रही बारिश ने परेशानी खड़ी कर दी है।

वहीं मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर में अगले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। इन सभी जिलों में ज्यादातर इलाकों में तेज गर्जना के साथ भारी से बहुत अधिक बारिश की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले 48 घंटे के भीतर मैदान से लेकर पहाड़ तक झमाझम बारिश की संभावना है। ऐसे में आपदा प्रबंधन के लिहाज से सतर्क रहने की जरूरत है।

वहीं भारी बारिश की वजह से मलबा आने के कारण बदरीनाथ हाईवे फरासू और लामबगढ़ में बंद है। तीर्थयात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, सिमली थराली मोटर मार्ग व कर्णप्रयाग गैरसैण मोटर मार्ग भी मलबा आने से बंद है। उधर, यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में रातभर से हो रही भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। यमुनोत्री हाईवे पर नासूर बने खनेडापुल स्लीपजोन के पास आधा दर्जन लोग रातभर जगे रहे। ऊपर से चट्टानें खिसकने व तलहटी से यमुना नदी के कटाव के भय में पूरी रात जागकर काटी।

यही हाल कुमाऊ मंडल का भी है। नैनीताल जनपद में पिछले 3 दिन से लगातार हो रही भारी बरसात की वजह से भवाली नैनीताल मार्ग पर पूरा पहाड़ टूट कर नीचे सड़क पर आ गिरा गनीमत यह रही कि कोई इसकी चपेट में नहीं आया। नहीं तो बड़ा जान माल का नुकसान हो सकता था। फिलहाल आने जाने वाले वाहन का रास्ता बंद हो गया है। सभी गाड़ियों को ज्योलीकोर्ट के रास्ते भेजा जा रहा है। वही पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला में मलवा और बोल्डर गिरने से दो मकान जमीदोज हो गए। शुक्रवार शाम से हो रही भारी बरसात के बाद पहाड़ से मलबे के साथ साथ बोल्डर भी गिरने शुरू हो गए। वहीं कुदरत के इस कहर का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो भी वायरल हो रहा है। जहां एक बाइक सवार  इसकी चपेट में आने से बाल-बाल बचा।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड