मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए येलो अलर्ट किया जारी, पहाड़ी इलाकों में बारिश और मैदानी जिलों में ओलावृष्टि की संभावना जताई

मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए येलो अलर्ट किया जारी, पहाड़ी इलाकों में बारिश और मैदानी जिलों में ओलावृष्टि की संभावना जताई

देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले चार दिन के लिए पहाड़ी इलाकों में बारिश और मैदानी जिलों में ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिन उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार 27, 28 फरवरी को गढ़वाल मंडल के पहाड़ी जिलों कुमाऊं के पिथौरागढ़ व बागेश्वर में हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है।
एक-दो मार्च को प्रदेश के पहाड़ी जिलों में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी तथा मैदानी जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश व बर्फबारी हो सकती है।
कुछ पहाड़ी व मैदानी जिलों में आकाशीय बिजली के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया गया है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड