उत्तराखंड के नवनिर्वाचित विधायकों ने ली गोपनीयता की शपथ, आज शाम को होगा मुख्यमंत्री का चयन

उत्तराखंड के नवनिर्वाचित विधायकों ने ली गोपनीयता की शपथ, आज शाम को होगा मुख्यमंत्री का चयन

देहरादून। उत्तराखंड के लिए आज का दिन बहुत खास है। आज नवनिर्वाचित विधायक जहां विधानसभा में शपथ ग्रहण कर रहे हैं, वहीं आज उत्तराखंड को नए मुख्यमंत्री मिलने वाला है। इसके लिए आज शाम को विधानमंडल दल की बैठक में नए सीएम के नाम को ऐलान हो जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड ने उत्तराखंड में विधायक दल का नेता चुनने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं सांसद मीनाक्षी लेखी नियुक्त किए हैं। आज शाम को विधानमंडल दल की बैठक में राजनाथ सिंह एवं मीनाक्षी लेखी भी शामिल होंगे और विधायक दल का नेता घोषित करेंगे।
 आज प्रातः 10ः00 बजे भाजपा के वरिष्ठ नेता व विधायक बंशीधर भगत ने प्रोटेम स्पीकर की पद एवं गोपीनीयता की शपथ ली। और उन्हें राज्यपाल ने शपथ दिलाई।
इसके बाद 11ः00 बजे विधानमंडल में उत्तराखंड के नवनिर्वाचित विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कार्यक्रम चल रहा है। विधानसभा सदस्यों को प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने शपथ दिलाई। आज अधिकांश विधायक शपथ ग्रहण कर रहें है। हालांकि जो विधायक आज किन्हीं कारण वश नहीं आ सके। वे अगले कार्य दिवस में शपथ ग्रहण कर सकेंगें।
Latest News उत्तराखण्ड