नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, देश में कोरोना के नए वैरिएंट के मामले 150 के पार

नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, देश में कोरोना के नए वैरिएंट के मामले 150 के पार

नई दिल्ली।  भारत में 29 दिसंबर को कोरोना के 797 नए मामले सामने आए। देश में एक्टिव केस बढ़कर 4091 हो गए हैं। केरल में आज सबसे ज्यादा 5 मौते हुई हैं। वहीं 2 मरीजों की महाराष्ट्र में हुई, 1 तमिलनाडु में. देश में कोरोना लगातार तेजी से बढ़ रहा है। गुरुवार को कोरोना के 700 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इस दौरान छह लोगों की मौत भी हुई है। इसके अलावा कोरोना का नया वैरिएंट JN.1 देश के कई शहरों तक पहुंच चुका है। दिल्ली, गुरुग्राम, अजमेर समेत कई शहरों में इस वैरिएंट की पुष्टि हो चुकी है। इस समय देश में JN.1 के 100 से ज्यादा मरीज हैं।

देश में अब तक कोरोना के इस नए वैरिएंट के मामले 150 के पार हो गए हैं. इससे पहले बीते 24 घंटे में कोरोना के 702 नए मामले सामने आए। इस दौरान छह कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को आंकड़े जारी कर बताया, देश में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 4,097 पहुंच गई है।

कोरोना का JN.1 वैरिएंट अन्य वैरिएंट की तुलना में अधिक संक्रामक बताया जा रहा है। अन्य वैरिएंट की तुलना में ज्यादा तेजी से फैलता है। हालांकि, अभी तक इस वैरिएंट से कोई गंभीर खतरा सामने नहीं आया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने JN.1 वैरिएंट को ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ के तौर पर बताया है. WHO के मुताबिक, इससे जनता को कोई बड़ा खतरा नहीं है। इस वैरिएंट पर पहले से मौजूद वैक्सीन असरदार हैं।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड