जनहित और विकास पर नकारात्मक प्रतिक्रिया का भी जनता देगी जवाब: भट्ट

जनहित और विकास पर नकारात्मक प्रतिक्रिया का भी जनता देगी जवाब: भट्ट

देहरादून। भाजपा ने कांग्रेस पर जनसरोकारों एवं विकास से जुड़े मुद्दों पर हमेशा विरोध एवं नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया है ।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सवाल उठाया कि क्यों कांग्रेस नेता हमेशा नकल माफियाओं, दंगाइयों, डेमोग्राफिक साजिशकर्ताओं, गौहत्यारों, सनातन एवं विकास विरोधियों और बिजली चोरों के साथ खड़ी नजर आती है? जनता के बीच, चुनावों में जाने से पूर्व ऐसे अनगिनत सवालों के जवाब कांग्रेस नेतृत्व को देने की जरूरत है।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने हाल में स्मार्ट मीटर, मलिन बस्ती एवं डेमोग्राफी के मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रियाओं को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण ठहराया है। उन्होंने स्मार्ट मीटर को लेकर हरदा के उपवास पर सवाल किया कि क्या कांग्रेस पार्टी नहीं चाहती, बिजली की चोरी रोकी जाए और आम उपभोक्ताओं को इस नई तकनीक का लाभ मिले। विद्युत विभाग का नुकसान कम हो। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस पार्टी के नेता इस पूरे मुद्दे पर जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं उससे तो स्पष्ट होता है कि कांग्रेस का हाथ बिजली चोरों के साथ है। इसी तरह कांग्रेस अपनी राजनीतिक लाभ के लिए मलिन बस्तियों के गरीब लोगों को आतंकित करने का प्रयास कर रही है। जबकि आईने की तरह साफ है कि पहले भी दो बार अध्यादेश लाकर भाजपा सरकार ने ही बस्तियों को उजाड़ने से बचाया है और आगे भी सभी की सुरक्षा का ख्याल हम ही रखेंगे।

उन्होंने निशाना साधा कि खाने पीने के सामानों को दूषित करने की जिस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, उस पर सरकार द्वारा कठोर कार्यवाही किया जाना पूरी तरह उचित है। लेकिन कांग्रेस पार्टी उसे धर्म विशेष से जोड़कर अपने वोट बैंक की खातिर विरोध कर रही है। इससे पूर्व जब नकल माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए कठोरता कानून लाया गया तो भी सबसे अधिक तकलीफ कांग्रेस पार्टी को ही हुई। जब लैंड जिहाद और लव जिहाद के खिलाफ कठोर रुख अपनाया गया या दंगारोधी कानून लाया गया तो भी कांग्रेस ने जनभावना के विरुद्ध जाकर नकारात्मक राजनीति की।

इतना ही नहीं, केदारनाथ समेत सभी पावन धामों में हो रहे विकास कार्यों को लेकर जब प्रदेश ही नहीं देश-विदेश में भी प्रशंसा हो रही हो, तो कांग्रेस नेता परियोजना बंद कराने के लिए न्यायालय जाने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि क्यों वह हमेशा उस नीति, योजना और कामों का विरोध करती है जो आम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने वाली होती हैं। क्यों कांग्रेस की नीतियां एवं कृत्य देवभूमि के स्वरूप एवं परिपाटी के अनुशार नहीं है, लिहाजा जनता के मध्य चुनावों में जाने से पूर्व ऐसे अनगिनत सवालों के जवाब कांग्रेस नेतृत्व को देने की जरूरत है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड