सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई: नेता प्रतिपक्ष

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई: नेता प्रतिपक्ष

देहरादून। मंगलवार से नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह जय इस्लाम बोलते नजर आ रहे हैं। जबकि यशपाल आर्य ने जय इस्लाम नगर बोला हैं, और जों वीडियो सोशल मीडिया मे चल रहा हैं वो काट छाट के चल रहा हैं। पूरा वीडियो देखने पर पता चल रहा है कि उनके द्वारा इस्लाम के बाद थोड़ा रुककर नगर कहा गया है। यानि नेता प्रतिपक्ष ने धार्मिक नहीं जिस इलाके मे वो रैली करने गए थे उसकी जयकार लगा रहें थे।

वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि मेरे वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है और उसको तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया।उन्होंने कहा कि वह खटीमा में प्रचार कर रहे थे और उसी जगह का नाम इस्लाम नगर है। मैंने समापन के दौरान जय इस्लाम नगर बोला था। उन्होंने कहा कि भाजपा जिस तरह के हथकांडों को अपनाकर चुनाव में जाना चाहती है, वह सिर्फ धर्म के नाम पर मतदाताओं को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता इस तरह की हरकतें करने से बाज आए। जो लोग इस काट छाट वाले वीडियो को सोशल मीडिया पर सर्कुलेट कर रहे हैं उन पर कानूनी कार्रवाई करेंगे और हम चुनाव आयोग के पास भी जाएंगे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड