प्रदेश में कुमाऊं और गढ़वाल के अधिकांश जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया

प्रदेश में कुमाऊं और गढ़वाल के अधिकांश जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया

देहरादून।  मौसम विभाग देहरादून द्वारा आज जारी पांच दिवसीय मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में 31 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने के चलते बारिश बर्फबारी का दौर जारी रहेगा। एक फरवरी से मौसम के सामान्य रहने की संभावना है।
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज राज्य के कुमाऊं मंडल और गढ़वाल के अधिकांश जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं 30 जनवरी को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना का ओरेंज अलर्ट है। वहीं, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर, हरिद्वार जिले में कहीं कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चमकने, तेज बौछार पड़ने का यलो अलर्ट जारी है। 30 जनवरी को राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्य्म बारिश होगी। 2200 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।
31 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में ऊंचाई वाले इलाकों में बहुत हल्की से हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
वहीं 1 और 2 फरवरी को राज्य में बारिश की संभावना नहीं है। मौसम विभाग की माने तो राज्य के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड