देहरादून। प्रदेश के तेज तर्रार भाजपा प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवभूमि को पर्यटन के वैश्विक मानचित्र पर स्थापित करने के आह्वान पर स्वयं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मोर्चा संभाल लिया है।
गुरुवार को जारी बयान में भाजपा प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मानसखंड परियोजना से कुमाऊं के विकास की योजना को मूर्त रूप देना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन व सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड विकास के नए आयाम छू रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में विकास की संभावनाओं को साकार करने को आधारभूत संरचनाओं में क्रांतिकारी सुधार की जरूरत थी, जो की मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक किया जा रहा है।


