सेना के शौर्य पर सवाल करने वालों को आज करारा ज़बाब मिल गया: भट्ट

सेना के शौर्य पर सवाल करने वालों को आज करारा ज़बाब मिल गया: भट्ट

देहरादून। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए पीएम मोदी और सेना को बधाई दी है। कहा, गौरवान्वित करने वाले इस पराक्रम ने साबित किया है कि देश का दुश्मन दुनिया के किसी भी कोने में अब बचने वाला नहीं है। वहीं तंज किया कि सेना के शौर्य पर सवाल करने वालों को भी आज करारा ज़बाब मिल गया होगा।

उन्होंने अपने संदेश में कहा, भारत के जाबांज सैनिकों ने इस ऑपरेशन के माध्यम से जिस तरह पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया है। उससे भारतवर्ष के लोगों में गर्व की अनुभूति हुई है। इसी देशभक्ति और गौरवान्वित भाव के साथ समूचे देश की भांति प्रत्येक देवभूमिवासी भी अपने प्रधानमंत्री और जवानों को बधाई दे रहा है। इससे पहले जिस प्रकार आतंकवादी हमले से दहशत फैलाने का प्रयास किया गया था, उसका करारा ज़बाब हमारी सेनाओं ने दिया है। वहीं स्पष्ट किया कि आतंक और देश के दुश्मनों के खिलाफ यह जंग तब तक जारी रहेगी जब तक एक-एक आतंकवादी का जड़ मूल नष्ट नहीं होता।

उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा, इस बार पीएम मोदी के नेतृत्व में आर्थिक, कूटनैतिक और सैन्य मोर्चों पर ऐसी कठोरतम कार्यवाही की जा रही है कि पाकिस्तान हमारे खिलाफ इस तरह के हमले करने का कभी भी साहस नहीं करेगा।

साथ ही उन्होंने इशारों इशारों में निशाना साधा कि जो लोग पिछली स्ट्राइकों को लेकर सबूत मांग कर सेना के शौर्य पर सवाल उठाते हैं, उन्हें आज करारा जवाब मिल गया होगा। वहीं जो लोग खिलौने का प्लेन बनाकर, उस पर नींबू मिर्ची लगाकर राफेल विमान का उपहास उड़ा रहे थे, वे अब मुंह छिपा रहे हैं, जिनको पाकिस्तान से लड़ाई में डर लगता था उनकी कायरता भी साबित हो गई है। उन्होंने कहा, दुनिया को तो पहले से पता है, अब ऐसे आलोचकों को भी समझ आ गया होगा कि मोदी जी के नेतृत्व और सेना के पराक्रम में कोई भी देश का दुश्मन अब दुनिया में कहीं बचने वाला नहीं है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड