मौसम विभाग के अनुसार, आज रविवार को प्रदेश के सभी जिलों में बारिश और पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश होने की संभावना है। वहीं, चम्पावत, हरिद्वार, नैनीताल, और उधम सिंह नगर जनपदों में कुछ स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। उत्तराखंड के कुछ क्षेत्रों में आज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है। इसके अलावा, प्रदेश के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना भी बनी हुई है।
आज देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे और कुछ क्षेत्रों में गर्जन के साथ बहुत हल्की से हल्की बारिश होने हो सकती है। देहरादून का आज का अधिकतम तापमान 29°C और न्यूमतम तापमान 14°C रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश की संभावना है। पर्वतीय जिलों में 3200 मीटर और उससे ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के भी आसार हैं।