आज भगवान बद्रीनाथ के कपाट खुलने के साथ ही चारों धाम की यात्रा शुरू

आज भगवान बद्रीनाथ के कपाट खुलने के साथ ही चारों धाम की यात्रा शुरू

चमोली। विश्व के प्रसिद्ध धामों में शूमार भगवान श्री बद्रीविशाल के कपाट विधि विधान के साथ तीर्थयात्रियों के दर्शनार्थ खुल गए हैं। इस दौरान देश दुनिया से जुटे हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान श्री बद्रीविशाल के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया।  श्री बद्रीनाथ के कपाट खुलने के साथ ही चारों धाम की यात्रा शुरू हो गई है।

करोड़ों हिंदुओं के आस्‍था के केंद्र श्री बद्रीनाथ मंदिर के कपाट आज रविवार को खुल गए हैं। ब्रह्ममुहूर्त पर मंदिर के कपाट सुबह 6:15 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खोले गए। आज से तय समय पर श्रद्धालु बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन कर सकेंगे। उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित श्री बद्रीनाथ धाम देश के प्रमुख धामों में शामिल है। शीतकाल के बाद आज कपाट खुलते ही दर्शन करने के लिए बड़ी तादाद में श्रद्धालु बद्रीनाथ पहुंचे हैं। भगवान बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए देश-दुनिया से आये श्रद्धालुओं ने रात 12 बजे से ही लाइन लगानी शुरू कर दी थी। करीब 3 किमी से ज्यादा लंबी लाइन लगने के बाद श्रद्धालुओं ने दर्शन को इंतजार किया। इसके साथ ही यहां श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। इससे पहले कोरोना महामारी के कारण 2 साल तक यह यात्रा बंद रही। जिससे श्रद्धालु यहां नहीं पहुंच पाए थे। कपाट खुलने के पहले दिन जुटी भारी भीड़ से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां इस साल बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इसके लिए मंदिर समिति ने पूरी तैयारी की है। आज कपाट खुलने के मौके पर मंदिर में बेहद शानदार सजावट की गई है।

Latest News उत्तराखण्ड