जम्मू कश्मीर में आतंकवाद की जगह बढ़ा है टूरिज्म : मुख्यमंत्री धामी

जम्मू कश्मीर में आतंकवाद की जगह बढ़ा है टूरिज्म : मुख्यमंत्री धामी

देहरादून। जम्मू कश्मीर की सांबा विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करके देहरादून लौटे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में प्रचार के दौरान वहां के लोगों में उन्होंने महसूस किया है कि वह विकास के लिए वोट करने वाले हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जो धारणा थी उसके अनुरूप मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का जो ऐतिहासिक निर्णय लिया था उसके बाद जम्मू कश्मीर काफी शांत और अलग दिखाई दे रहा है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जम्मू कश्मीर के लोगों ने 58 फ़ीसदी मतदान किया था और विधानसभा चुनाव में भी जम्मू कश्मीर के लोग शांति और अमन के लिए चुनाव करेंगे उन्होंने कहा कि आज के दौर में जम्मू कश्मीर में पत्थर बाजी की घटनाएं नहीं होती है और घाटी में आतंकवाद की जगह अब टूरिज्म बढ़ रहा हैं।

Latest News All Recent Posts उत्तराखण्ड