दुखद हादसा: नेपाल में विमान हुआ क्रैश, 68 यात्री थे सवार, 36 शव बरामद

दुखद हादसा: नेपाल में विमान हुआ क्रैश, 68 यात्री थे सवार, 36 शव बरामद

देहरादून/नेपाल। रविवार को  नेपाल के पोखरा में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 68 यात्री सवार थे। इस विमान में 5 भारतीय नागरिकों समेत 11 विदेशी भी सवार थे।
नेपाल की सेना, सशस्त्र पुलिस, नेपाल पुलिस के साथ ही स्थानीय नागरिक रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अब तक 36 शव बरामद किए गए हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। पीएम प्रचंड ने सभी सरकारी एजेंसियों को प्रभावी बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने हादसे को लेकर कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग भी बुला ली है। प्रधानमंत्री प्रचंड की अध्यक्षता में हुई इमरजेंसी बैठक में सरकार के कैबिनेट मंत्री मौजूद है।
काठमांडू पोस्ट के मुताबिक यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने कहा है कि विमान में 68 यात्री और क्रू मेंबर्स सवार थे। यति एयरलाइंस के प्रवक्ता ने ये भी कहा है कि अभी तक 36 शव बरामद कर लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। ये हादसा दिन में 11 बजकर 10 मिनट पर हुआ ये विमान पोखरा घाटी में सेती नदी की खाई में गिर गया। हादसे की खबर पर एयरपोर्ट और एयरलाइंस के साथ ही सभी एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं। मौके पर नेपाली सेना के साथ ही रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना की गई मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी भेजा गया है। हादसे के काफी देर बाद तक मौके से धुंए का गुबार उठता नजर आया. रेस्क्यू टीम ने अब तक 36 शव बरामद कर लिए हैं।
इस विमान में 53 नागरिकों के साथ ही पांच भारतीय, रूस के चार, आयरलैंड का एक, कोरिया के दो, अर्जेंटीना और फ्रांस के एक-एक नागरिक सवार थे। नेपाल की एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से ये जानकारी दी गई है। बताया जा रहा है कि कुल 68 यात्रियों में 6 बच्चे भी शामिल हैं। येती एयरलाइंस की ओर से भी विमान में सवार सभी यात्रियों की लिस्ट जारी कर दी गई है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड